अर्चना तिवारी मिसिंग केस में अपडेट: जबलपुर भेजी गई टीम, पुरानी रूममेट से होगी पूछताछ

अर्चना तिवारी मिसिंग केस में अपडेट: जबलपुर भेजी गई टीम, पुरानी रूममेट से होगी पूछताछ


Last Updated:

इंदौर से कटनी जा रही युवती अर्चना तिवारी चलती ट्रेन से लापता हैं. इस केस में 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है.

अर्चना तिवारी केस में अपडेट: जबलपुर भेजी गई टीम, पुरानी रूममेट से होगी पूछताछअर्चना तिवारी की तलाश में पुलिस की टीम जबलपुर पहुंची है.
 रमाकांत दुबे
भोपाल.
चलती ट्रेन से लापता हुई युवती अर्चना तिवारी का रहस्य और गहराता जा रहा है. 11 दिन गुजरने के बावजूद पुलिस उसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं जुटा पाई है. अब पुलिस ने जांच का दायरा और बढ़ा दिया है. भोपाल जीआरपी की टीम जबलपुर पहुंची है, जहां अर्चना की पुरानी रूममेट रहती है. माना जा रहा है कि रूममेट से पूछताछ के बाद नए तथ्य सामने आ सकते हैं. पुलिस का कहना है कि अर्चना इंदौर के घर से जब निकली थी; तब वह किसी से बात कर रही थी. उसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वहीं जब वह इंदौर से भोपाल पहुंच गई थी; तब उसने कटनी में अपने परिजनों को बताया था कि भोपाल रानी कमलापति स्‍टेशन आ गया है और वह सुबह कटनी पहुंच जाएगी. इसके बाद उसका फोन बंद हो गया और अर्चना का पता नहीं चला है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार अर्चना के मोबाइल फोन और सीडीआर की गहन जांच की गई. इसके बावजूद उसकी लोकेशन का कोई सुराग नहीं मिला है. जीआरपी का कहना है कि अर्चना जिन लोगों से संपर्क में थी, उन सभी से पूछताछ हो चुकी है. बावजूद इसके, गुमशुदगी की गुत्थी जस की तस है. थाना प्रभारी एमएस सोमवंशी ने बताया कि अर्चना की खोज के लिए बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया है. भोपाल से लेकर इटारसी तक रेलवे ट्रैक, जंगल और नजदीकी गांवों में सर्चिंग की गई. यहां तक कि जीआरपी और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आसपास के इलाकों की भी छानबीन की. लेकिन अभी तक अर्चना की कोई जानकारी नहीं मिली है.

रूममेट से जुड़ा नया एंगल
पुलिस ने अब जबलपुर में रहने वाली अर्चना की पुरानी रूममेट को जांच के दायरे में लिया है. अधिकारियों का मानना है कि पुरानी रूममेट से पूछताछ के बाद अर्चना की दिनचर्या और निजी जीवन से जुड़े अहम सुराग मिल सकते हैं. जीआरपी की टीम ने इस सिलसिले में जबलपुर जाकर बात करने वाली है.

गुमशुदगी या साजिश?
पुलिस अब इस केस को केवल गुमशुदगी तक सीमित नहीं मान रही है. जांच टीम साजिश की आशंका पर भी काम कर रही है. अर्चना के संपर्क में रहे हर व्यक्ति से एक-एक कर पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा तकनीकी साधनों और सोशल नेटवर्क्स की भी मदद ली जा रही है. अर्चना के परिजन उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. हर बीतते दिन के साथ उनकी चिंता और बढ़ रही है. वे प्रशासन और पुलिस से लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

अर्चना तिवारी केस में अपडेट: जबलपुर भेजी गई टीम, पुरानी रूममेट से होगी पूछताछ



Source link