अर्जुन तेंदुलकर को नहीं मिली टीम में जगह, 28 अगस्त से खेला जाएगा टूर्नामेंट

अर्जुन तेंदुलकर को नहीं मिली टीम में जगह, 28 अगस्त से खेला जाएगा टूर्नामेंट


Last Updated:

Arjun Tendulkar Ignored Duleep Trophy Team: अर्जुन तेंदुकर को दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. इस टूर्नामेंट का आगाज 28 अगस्त से होने जा रहा है. नॉर्थ ईस्ट जोन के स्कवॉड में अर्जुन तेंदुल…और पढ़ें

अर्जुन तेंदुलकर को नहीं मिली टीम में जगह, 28 अगस्त से खेला जाएगा टूर्नामेंटअर्जुन तेंदुलकर को नहीं मिली दलीप ट्रॉफी टीम में जगह.
नई दिल्ली. अर्जुन तेंदुलकर को दलीप ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिली है.गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अर्जुन को नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम में शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत 28 अगस्त से हो रही है. जिसमें छह टीमें दलीप ट्रॉफी के लिए मुकाबला करेंगी.दलीप ट्रॉफी 2025/26 में कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसमें टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और रुतुराज गायकवाड़ शामिल हैं.

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में चार मैचों में 16 विकेट लिए थे. गोवा ने प्लेट डिवीजन का खिताब जीता. अर्जुन 2022-23 सीजन से गोवा के साथ हैं. इस गेंदबाज ऑलराउंडर ने गोवा के लिए यादगार डेब्यू किया और दिसंबर 2023 में अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में शतक जड़ा. उनके पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 37 विकेट और 532 रन हैं. अर्जुन ने नवंबर 2022 में गोवा के लिए लिस्ट ए डेब्यू किया था और 18 मैचों में 25 विकेट और 102 रन बनाए हैं. उन्होंने मुंबई के लिए टी20 डेब्यू किया था, इसके बाद उन्होंने गोवा का रुख किया.अर्जुन ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेला है और 2021 से इस फ्रेंचाइजी के साथ हैं.

शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की कप्तानी करेंगे
रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल उन स्टार खिलाड़ियों में शामिल हैं जो दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे. रुतुराज इस प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेलेंगे. उन्होंने 2023 में टेस्ट टीम में जगह बनाई थी, लेकिन अभी तक टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है. वे वनडे और टी20 में खेल चुके हैं. शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की कप्तानी करेंगे. नॉर्थ जोन 28 से 31 अगस्त तक टूर्नामेंट के पहले मैच में ईस्ट जोन का सामना करेगा. नॉर्थ ईस्ट जोन ध्रुव जुरेल की कप्तानी वाली सेंट्रल जोन से भिड़ेगा. दलीप ट्रॉफी का फाइनल 11 से 15 सितंबर तक खेला जाएगा. सभी मैच बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे.

अर्जुन ने सानिया चंडोक से की सगाई
अर्जुन तेंदुलकर ने हाल में सानिया चंडोक से सगाई की है. दोनों बचपन के दोस्त हैं. सगाई में दोनों के परिवार के सदस्य और उनके कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद थे. इससे पहले अर्जुन और सानिया की एक साथ फोटो कई बार देखी गई. हालांकि इसकी किसी को भनक नहीं थी कि अर्जुन सानिया को अपनी दुल्हिनया बनाएंगे.

कौन हैं सानिया चंडोक
सानिया चंडोक (Saaniya Chandok) मुंबई के प्रमुख बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखती हैं. घई परिवार का आतिथ्य और खाद्य उद्योग में मजबूत प्रभाव है. जो इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और लोकप्रिय आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी के मालिक हैं. भारतीय सरकारी रिकॉर्ड (कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय) के अनुसार, सानिया चंडोक मुंबई स्थित मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी में एक नामित पार्टनर और निदेशक हैं.

उम्र में सानिया से छोटे हैं अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर अपनी होने वाली दुल्हिनया से उम्र में एक साल छोटे हैं. अर्जुन की उम्र 25 साल है जबकि सानिया 26 साल की हैं. अर्जुन का जन्म 24 सितंबर, 1999 को मुंबई में हुआ वहीं सानिया का जन्म 23 जून 1998 को हुआ है. सानिया चंडोक मुंबई में अपना लक्जरी पेट सैलून चलाती हैं, जिसमें कुत्ते-बिल्लियों की ग्रूमिंग होती है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

अर्जुन तेंदुलकर को नहीं मिली टीम में जगह, 28 अगस्त से खेला जाएगा टूर्नामेंट



Source link