अर्जुन संग ‘सगाई’ से पहले गर्ल्स ट्रिप पर गई थीं सानिया, वीडियो वायरल

अर्जुन संग ‘सगाई’ से पहले गर्ल्स ट्रिप पर गई थीं सानिया, वीडियो वायरल


Last Updated:

Saaniya Chandhok Girls Trip Video : अर्जुन तेंदुलकर के साथ सगाई की खबरों के बीच सानिया चंडोक के गर्ल्स ट्रिप का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सारा तेंदुलकर भी उनके साथ दिख रही हैं.

अर्जुन संग 'सगाई' से पहले गर्ल्स ट्रिप पर गई थीं सानिया, वीडियो वायरलसारा तेंदुलकर का सानिया चंडोक के साथ पुरानी वीडियो हो रहा वायरल
नई दिल्ली. भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में अपने बचपन की दोस्त सानिया चंडोक से सगाई की. अचानक ही सामने आई दोनों की सगाई की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. अर्जुन और सानिया के बीच रिश्ते की खबर पर अब तक दोनों परिवारों ने आधिकारिक तौर से कुछ नहीं कहा है. इस बीच सारा तेंदुलकर का एक पुरानी वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें गर्ल्स ट्रिप पर वो सानिया चंडोक के साथ गईं थी.

क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं लेकिन उनकी बहन सारा बिल्कुल उलट हैं. वो एक पॉपुलर इन्फ्लुएंसर हैं और उनके 8.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सगाई की अफवाहें सामने आने के बाद से फैंस उनके पोस्ट खासकर सानिया के साथ वाले पोस्ट पर कुछ ज्यादा ही ध्यान दे रहे हैं.

View this post on Instagram





Source link