4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारत-ए महिला टीम को तीसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। हालांकि, भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारत ने पहला वनडे 3 विकेट से और दूसरा वनडे 2 विकेट से जीता था।
रविवार को ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 47.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 216 रन बना सकी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 22.1 ओवर में शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसा हीली ने नाबाद शतक (137 रन) और ताहलिया विल्सन ने अर्धशतक (59 रन) बनाया।
भारत की बल्लेबाजी: अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा और नंदिनी कश्यप ने पहले विकेट के लिए 86 रन की मजबूत साझेदारी की। हालांकि, 88 और 89 के स्कोर पर नंदिनी कश्यप और तेजल हसब्निस के विकेट जल्दी गिरने से भारत को झटका लगा। इसके बाद यस्तिका भाटिया ने 54 गेंदों में 42 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम 47.4 ओवर में 216 रन पर सिमट गई।

शेफाली वर्मा ने 59 गेंदों का सामना कर 52 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी: ताहलिया मैकग्राथ का शानदार प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया की ओर से ताहलिया मैकग्राथ ने 8 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए। एला हेवर्ड ने 10 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट, सियाना जिंजर ने 8.4 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट और अनिका लियरॉयड ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ताहलिया मैकग्राथ ने 8 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी: एलिसा हीली की धमाकेदार पारी 217 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को एलिसा हीली और ताहलिया विल्सन ने 137 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी दी। हीली ने 85 गेंदों में नाबाद 137 रन बनाए, जबकि विल्सन ने 59 रन का योगदान दिया। राहेल ट्रेनमैन ने 31 गेंदों में 21 रन बनाए। भारत की ओर से राधा यादव को एकमात्र विकेट मिला, जिन्होंने ताहलिया विल्सन को आउट किया।
_____________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास किया:एशिया कप में भारत की कप्तानी करेंगे, 19 अगस्त को टीम सिलेक्शन में होंगे शामिल

भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। अब वे 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे। पूरी खबर