इंदौर के बाणगंगा इलाके में शनिवार रात दो भाइयों ने उधारी के विवाद और अवैध वसूली की मांग को लेकर व्यापारी मनोज लोधी पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वे घायल हो गए। थाना पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट मनोज रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच गए और अफसरों न
.
मनोज लोधी पटेल नगर में किराने की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी अमित मिश्रा और सुमित मिश्रा अक्सर दुकान से उधार सामान ले जाते थे। शनिवार को दोनों पुरानी उधारी चुकाए बिना सामान लेने पहुंचे थे। जब मनोज ने पहले बकाया चुकाने को कहा, तो वे भड़क गए और धमकी देकर चले गए। कुछ देर बाद दुकान बंद हुई, तो दोनों भाई फिर से आ गए और विवाद करने लगे।
सामान्य धाराओं में केस दर्ज करने का आरोप
व्यापारी ने बताया कि विवाद के बीच अमित ने चाकू निकाला और मार दिया, जिससे वह घायल हो गए। वे बाणगंगा थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मनोज का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामान्य धाराओं में केस दर्ज किया है, जबकि वे हत्या की धमकी दे रहे हैं। इसलिए उनसे जान का खतरा है।
व्यापारी ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसके दो छोटे बच्चे हैं। ऐसे में आरोपियों की धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।