इंदौर में 17 साल का छात्र लापता,परिजन की बढ़ी चिंता: 15 अगस्त को बहन से पोहा खाने का कहकर घर से निकला था – Indore News

इंदौर में 17 साल का छात्र लापता,परिजन की बढ़ी चिंता:  15 अगस्त को बहन से पोहा खाने का कहकर घर से निकला था – Indore News



17 साल का आकर्ष राठौर 15 अगस्त से लापता है।

इंदौर के बाणगंगा में रहने वाले टीचर का नाबालिग बेटा 15 अगस्त को घर से पोहा खाने का कहकर निकला था, लेकिन वह वापस घर नहीं आया। दो दिन बीत जाने के बाद परिवार वालों ने अनहोनी की आशंका जताई है। परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और कुछ साल पहल

.

बाणगंगा की दिव्य विहार कॉलोनी में रहने वाला 17 साल का आकर्ष राठौर 15 अगस्त को घर से लापता हो गया। वह अपनी छोटी बहन से पोहा खाने का कहकर निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं आया। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज कराई। त्योहार के चलते पुलिस दो दिन तक उसकी लोकेशन नहीं निकाल पाई।

परिवार ने बताया कि 15 अगस्त को सुबह वह स्कूल गया था और दोपहर में घर लौट आया था। आकर्ष गुजराती स्कूल में कक्षा 11 की पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता प्राइवेट टीचर हैं और मां भी नौकरी करती हैं। परिवार के अनुसार, उन्होंने रिश्तेदारों के पास भी जानकारी भेजी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दो दिन बीतने के बाद परिवार में अनहोनी की आशंका बढ़ गई है।



Source link