एलिसा हीली के शतक से AUS A ने बचाई इज्जत, IND A पहले ही जीत चुकी सीरीज

एलिसा हीली के शतक से AUS A ने बचाई इज्जत, IND A पहले ही जीत चुकी सीरीज


Last Updated:

Australia A vs India A Highlights: एलिसा हीली की नाबाद 137 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को नौ विकेट से हराया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 27.5 ओवर में 222 रन बनाकर जीत द…और पढ़ें

एलिसा हीली के शतक से AUS A ने बचाई इज्जत, IND A पहले ही जीत चुकी सीरीजऑस्ट्रेलिया VS भारत
ब्रिसबेन: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली की नाबाद 137 रन की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ए ने रविवार को यहां भारत ए के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में नौ विकेट से जीत दर्ज की.

भारत ने शुक्रवार को दूसरे मैच में दो विकेट से जीत हासिल कर तीन मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली थी. भारतीय टीम ने पहले मैच में तीन विकेट से जीत दर्ज की थी.

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के 52 और विकेटकीपर यास्तिका भाटिया के 54 गेंदों में 42 रन की बदौलत 216 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम 47.4 ओवर में आउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तान ताहलिया मैकग्रा ने आठ ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने केवल 27.5 ओवर में एक विकेट पर 222 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. हीली ने 84 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और 23 चौके लगाए.





Source link