एशिया कप से पहले एक साथ नजर आए धोनी और गौतम गंभीर, क्या चल रही है प्लानिंग

एशिया कप से पहले एक साथ नजर आए धोनी और गौतम गंभीर, क्या चल रही है प्लानिंग


Last Updated:

Gautam Gambhir and MS Dhoni viral image: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर लंबे समय बात एक साथ नजर आए.

एशिया कप से पहले एक साथ नजर आए धोनी और गौतम गंभीर, क्या चल रही है प्लानिंगपूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर
नई दिल्ली. पूरी दुनिया को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा भारतीय कोच गौतम गंभीर के बारे में कई बातें सुनने को मिलती है. दोनों के बीच रिश्ते को लेकर कई कहानी सुनाई जाती है. हकीकत क्या है ये तो सिर्फ गंभीर और धोनी ही बता सकते हैं. जिन बातों पर चर्चा होती है मामला उससे उलट है क्योंकि लंबे समय बाद एमएस धोनी और गौतम गंभीर जब एक सथ नजर आए तो हंसी मजाक करते दिखे.

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और टीम इंडिया के मुख्य कोच गंभीर हाल ही में गुजरात के राज्य मंत्री हर्ष संघवी के भाई उत्कर्ष संघवी की शादी के समारोह में शामिल हुए. रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा भी इस समारोह में उपस्थित थे. सुनील शेट्टी और हरभजन सिंह भी इस स्टार-स्टडेड इवेंट में शामिल हुए.

धोनी और गंभीर को एक ही फ्रेम में कैद किया गया और यह आश्चर्य की बात नहीं है कि यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. 2011 विश्व कप विजेता कप्तान अपनी पत्नी साक्षी के साथ शादी के समारोह में शामिल हुए. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ने काले सूट में शानदार दिख रहे थे जिसे उन्होंने सफेद शर्ट के साथ पहना था. दूसरी ओर गंभीर नीले फॉर्मल शर्ट में नजर आए.

रोहित शर्मा शादी में मौजूद थे लेकिन उन्हें धोनी या गंभीर के साथ एक भी तस्वीर में नहीं देखा गया. हरभजन सिंह ने भी अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ तस्वीर खिंचवाई. पार्थिव पटेल, तिलक वर्मा और इरफान पठान भी इस स्टार-स्टडेड इवेंट में शामिल हुए. धोनी और गंभीर अक्सर इवेंट्स में शामिल नहीं होते हैं. इसलिए दोनों का एक ही शादी में शामिल होना काफी दुर्लभ अवसर है.

धोनी और गंभीर के बीच संबंध

धोनी और गंभीर के बीच संबंध सोशल मीडिया पर सालो से चर्चा का विषय रहे हैं. दोनों ने 2011 विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ यादगार साझेदारी की थी जिसे भारत ने जीता था. गंभीर ने 97 रन बनाए थे जबकि धोनी 91 रन बनाकर नाबाद रहे थे. तब के भारतीय कप्तान ने मैच को एक छक्के के साथ खत्म किया था. मीडिया में अक्सर गंभीर ने पूरी टीम को क्रेडिट न मिलने और हमेशा धोनी के छक्के की चर्चा होने के बारे में खुलकर बात की है.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

एशिया कप से पहले एक साथ नजर आए धोनी और गौतम गंभीर, क्या चल रही है प्लानिंग



Source link