ओरछा के होटल मालिक, एमडी और रिसेप्शनिस्ट पर FIR: विदेशी महिला से सी-फॉर्म नहीं भराया था, हार्ड डिस्क और रजिस्टर भी जब्त – Niwari News

ओरछा के होटल मालिक, एमडी और रिसेप्शनिस्ट पर FIR:  विदेशी महिला से सी-फॉर्म नहीं भराया था, हार्ड डिस्क और रजिस्टर भी जब्त – Niwari News



निवाड़ी पुलिस ने विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सख्ती दिखाते हुए ओरछा के नामी थ्री स्टार होटल ‘ओरछा क्लब एंड रिजॉर्ट’ पर कार्रवाई की है। पुलिस ने ना केवल बिना रजिस्टर एंट्री के गायब हुई एक विदेशी महिला के मामले में होटल प्रबंधन पर FIR दर्ज की है,

.

पुलिस को जांच में पता चला कि इस होटल में एक भारतीय पुरुष और दो विदेशी महिलाएं ठहरी हुई थीं। इनमें से एक महिला अचानक होटल से बिना सूचना दिए चली गई, लेकिन होटल के रजिस्टर या सी-फॉर्म में उसकी कोई एंट्री नहीं थी। पुलिस ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए होटल मालिक बाबूलाल जैन, एमडी वरुण जैन और रिसेप्शनिस्ट सूरज चडार के खिलाफ विदेशी विषयक अधिनियम 1946 की धारा 7/14 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने मौके से होटल का रजिस्टर और हार्ड डिस्क भी जब्त की है।

तीन अलग-अलग नाम से आधार कार्ड मिले

इसी होटल से पुलिस ने एक भारतीय युवक सचिन गुप्ता को भी संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान वह लगातार अपना पता बदल रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास से तीन अलग-अलग नामों के आधार कार्ड मिले, जिन पर नाम प्रतीक झा, रुद्र प्रताप सिंह और सचिन गुप्ता लिखा था, लेकिन तीनों पर फोटो एक ही व्यक्ति का था।

पूछताछ में आरोपी ने अपना असली नाम प्रतीक झा बताया। उसने कबूल किया कि उसने ये फर्जी आधार कार्ड खुद बनवाए थे और ‘अगोडा होटल बुकिंग ऐप’ पर सचिन गुप्ता के नाम से होटल बुक कर विदेशी महिलाओं के साथ रुका था।

पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में प्रतीक झा के खिलाफ भी केस दर्ज किया है और जांच कर रही है कि उसने ये फर्जी दस्तावेज कहां से और कैसे बनवाए। पुलिस ने सभी होटलों से नियमों का पालन करने और विदेशी पर्यटकों की जानकारी छिपाने से बचने की अपील की है।



Source link