कटनी के रीठी थाना क्षेत्र के बूढ़ा देवगांव में अंधविश्वास की एक और घटना सामने आई है। जहरीले कीड़े के काटने से 25 वर्षीय मख्तर पारधी की मौत हो गई। शनिवार-रविवार की रात को कीड़े के काटने के बाद परिवार ने युवक को अस्पताल ले जाने की बजाय बरही के पिपरिया
.
घंटों तक चली झाड़-फूंक से युवक की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। स्थिति बिगड़ने पर परिजन उसे कटनी शहर लाए। दो निजी अस्पतालों ने गंभीर हालत देखकर इलाज से मना कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज शुरू होने के कुछ ही देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया।
कटनी जिले में यह अंधविश्वास का पहला मामला नहीं है। 7 अगस्त को सांप के काटने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई थी। एनकेजे क्षेत्र के जुगियाकाप में भी एक युवक को सांप के काटने पर गुनिया मोबाइल पर मंत्र पढ़कर झाड़-फूंक कर रहा था।

रीठी थाना पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।