कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष का बैतूल में पहला दौरा: निलय डागा का स्वागत समारोह, शाम को पदाधिकारियों से करेंगे चर्चा – Betul News

कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष का बैतूल में पहला दौरा:  निलय डागा का स्वागत समारोह, शाम को पदाधिकारियों से करेंगे चर्चा – Betul News



बैतूल जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष निलय विनोद डागा 18 अगस्त सोमवार को पहली बार बैतूल आएंगे। वे सुबह 10 बजे भोपाल से रवाना होकर 11 बजे जिले की सीमा ग्राम धार पहुंचेंगे। यहां कांग्रेस कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे।

.

डागा का स्वागत कार्यक्रम भौरा से शुरू होगा। वे दोपहर तक शाहपुर, बरेठा, कान्हावाड़ी जोड़, पाढर, बासपानी, भारत भारती, सोनाघाटी, टिकारी नाका, बी.ओ.एल. और गेंदा चौक में रुकेंगे।

दोपहर में कारगिल चौक पर अमर शहीद दुर्गादास राठौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद गुरुद्वारा में पूजा-अर्चना करेंगे। मैकेनिक चौक, कांतिशिवा चौक और टांगा स्टैंड पर फलों से तुलादान होगा।

शाम तक वे शिवाजी चौक, रानी दुर्गावती चौक, अंबेडकर चौक, महाराणा प्रताप चौक, राजा भोज चौक और बस स्टैंड चौक पर विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे। लल्ली चौक के प्राचीन शिव मंदिर में पूजन और गांधी चौक पर माल्यार्पण के बाद डागा हाउस पहुंचेंगे।

शाम 4:30 बजे डागा हाउस में जिले के पूर्व विधायक, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, मोर्चा संगठन पदाधिकारी और कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों के साथ संगठन के भावी कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे।



Source link