गोदाम से खाद बोरियां जब्त करती प्रशासनिक टीम।
बालाघाट में लांजी अनुविभाग की बहेला पुलिस और कृषि विभाग की टीम ने रविवार को एक किराना दुकान में छापेमारी की। टीम ने दुकान और गोदाम से यूरिया, एसएसपी और एनपीके समेत 32 बोरी उर्वरक बरामद किया।
.
रिसेवाड़ा निवासी राधेश्याम सोनवाने बिना अनुमति के रासायनिक उर्वरक का भंडारण और बिक्री कर रहा था। जांच के दौरान किसान हीरालाल बढ़ई को दो बोरी यूरिया खरीदते हुए पकड़ा गया। हीरालाल ने बताया कि उसने 650 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से यूरिया खरीदा।
दुकान के गोदाम पर मिली खाद बोरियां।
राधेश्याम उर्वरक भंडारण और बिक्री के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 और उर्वरक नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज किया है।
कलेक्टर ने किसानों से अपील की है कि वे उर्वरक, बीज और अन्य कृषि सामग्री केवल अधिकृत विक्रेताओं से खरीदें। उन्होंने कहा कि अवैध बिक्री या भंडारण की जानकारी मिलने पर नजदीकी पुलिस थाना या कृषि विभाग को सूचित करें।

किराना दुकान पर पहुंचे खाद अधिकारी और पुलिस के जवान।
32 बोरी बरामद
बहेला थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि कृषि विभाग के साथ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुकानदार के पास से 32 बोरी उर्वरक बरामद कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है, जिसमें जांच जारी है।