Last Updated:
Pakistan head coach Mike Hesson on Babar Azam: पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने बाबर आजम को एशिया कप से बाहर किए जाने का कारण बताया है.

एशिया कप के लिए चुनी गई टीम को लेकर पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने बात की. उन्होंने बाबर आजम को टीम से बाहर किए जाने पर भी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने खुलासा किया कि स्टार बल्लेबाज को अपनी स्ट्राइक रेट में सुधार करने कहा गया था. खास तौर पर स्पिनरों के खिलाफ जो उनका खेल है उसको बेहतर करने की जरूरत है. हेसन ने यह भी सुझाव दिया कि बिग बैश लीग (बीबीएल) का उपयोग बाबर अपने टी20 इंटरनेशनल में वापसी के लिए कर सकते हैं.
पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने एशिया कप टीम की घोषणा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि बाबर को कुछ क्षेत्रों में सुधार करने के लिए कहा गया है. खास तौर पर स्पिन के खिलाफ उनकी स्ट्राइक-रेट बहुत बड़ी समस्या हैय. ये वे पहलू हैं जिन पर मुझे पता है कि वह इस समय बहुत मेहनत कर रहे हैं. बाबर जैसे खिलाड़ी के पास बीबीएल में खेलने और टी20 क्रिकेट के उन क्षेत्रों में सुधार दिखाने का मौका भी है. वह हमारे लिए विचार न करने के लिए बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं.”
जनवरी 2022 से बाबर का टी20 में स्पिनरों के खिलाफ स्ट्राइक रेट 122.91 रहा है. ये कम से कम 1000 बॉल खेलने वाले 20 बल्लेबाजों के आधार पर निकाला गया आंकड़ा है. इन तमाम बल्लेबाजों में बाबर आजम का स्ट्राइक रेट सबसे खराब है. मोहम्मद रिजवान, जिन्हें भी एशिया कप के लिए नजरअंदाज किया गया है, इस सूची में 123.35 की स्ट्राइक रेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
बाबर ने आखिरी बार दिसंबर 2024 में एक टी20आई खेला था. इसके बाद उन्होंने 2025 पीएसएल सीजन में भाग लिया. पेशावर जाल्मी के लिए अपने अंतिम सात मैच में 56*, 53*, और 94 रन बनाए. पूर्व कप्तान हाल ही में वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज का हिस्सा थे. उन्होंने तीन मैचों में 47, 0, और 9 रन बनाए.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें