Last Updated:
Who Is Aashirwad Swain Replaces Ishan Kishan: ईशान किशन की जगह 20 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन टीम में जगह मिली है. चोट की वजह से ईशान दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. ओडिशा की ओर…और पढ़ें

20 वर्षीय आशीर्वाद स्वैन ( Aashirwad Swain) ने ओडिशा की ओर से 11 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 615 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 77 रन है. वह 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं. विकेट के पीछे स्वैन ने कुल 35 शिकार किए हैं जिसमें 32 कैच और 3 स्टंपिंग शामिल है. ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन ने एक्स पर आशीर्वाद स्वैन के ईस्ट जोन टीम में शामिल होने की पुष्टि की. ओसीए ने लिखा,’ओडिशा के विकेटकीपर बल्लेबाज आशिर्वाद स्वैन को दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन की टीम के लिए चुना गया है. जो ईशान किशन की जगह लेंगे! वह संदीप पटनायक के साथ टीम में शामिल होंगे.’
ईशान किशन ने 2021 में किया था डेब्यू
ईशान किशन ने 14 मार्च 2021 को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. भारत के लिए दो टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच नॉटिंघमशायर के लिए समरसेट के खिलाफ टॉनटन में 29 जून से 2 जुलाई तक खेला था. उस मैच में उन्होंने नंबर 6 बल्लेबाज के रूप में 77 रन बनाए थे. ईशान की गैरमौजूदगी में बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन अब ईस्ट जोन टीम की कप्तानी करेंगे. 29 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ईश्वरन जिन्होंने अब तक खेले गए 103 प्रथम श्रेणी मैचों में 7841 रन बनाए हैं. उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए पहले उप कप्तान बनाया गया था.
दलीप ट्रॉफी 2025 के पहले क्वार्टरफाइनल मैच में ईस्ट जोन का सामना नॉर्थ जोन से बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु में 28 से 31 अगस्त तक होगा. शुभमन गिल नॉर्थ जोन टीम के कप्तान हैं. टीम में यश ढुल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कांबोज और युधवीर सिंह चरक जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.
ईस्ट जोन टीम: अभिमन्यु ईश्वरन, आशीर्वाद स्वैन (विकेटकीपर), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदम पॉल, शरनदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी. स्टैंडबाय: मुख्तार हुसैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वस्तिक समल, सुदीप कुमार घरामी और राहुल सिंह.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें