क्रेटा और नेक्सॉन का घमंड तोड़ेगी महिंद्रा, तैयार कर रही नई दमदार एसयूवी

क्रेटा और नेक्सॉन का घमंड तोड़ेगी महिंद्रा, तैयार कर रही नई दमदार एसयूवी


Last Updated:

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने चार नए कॉन्सेप्ट एसयूवी – विजन एस, विजन एक्स, विजन टी और विजन SXT को शोकेस किया है. ये एसयूवी 2027 तक लॉन्च होंगी और नई XUV 3XO 2028-2029 में आएगी.

क्रेटा और नेक्सॉन का घमंड तोड़ेगी महिंद्रा, तैयार कर रही नई दमदार एसयूवी
नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने चार नए कॉन्सेप्ट एसयूवी – विजन एस, विजन एक्स, विजन टी और विजन SXT को शोकेस कर सुर्खियां बटोरी हैं. ये सभी कॉन्सेप्ट्स नए एनयू आईक्यू मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, जो आईसीई, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक सहित कई पावरट्रेन को सपोर्ट करता है. महिंद्रा विजन एक्स कॉन्सेप्ट एसयूवी संभवतः अगली जेनेरेशन की XUV 3XO को फॉलो करेगी, जिसमें कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स XEV के साथ शेयर किए जाएंगे.

2027 में डेब्यू की उम्मीद
कार निर्माता ने कंफर्म किया है कि है कि एनयू आईक्यू प्लेटफॉर्म आधारित एसयूवी 2027 तक आना शुरू हो जाएंगी. अगली पीढ़ी की XUV 3XO के 2028 के मिड या 2029 की शुरुआत तक आने की उम्मीद है. एक्सटीरियर डिजाइन के लिए तैयार न्यू जेन की महिंद्रा XUV 3XO में विजन एक्स कॉन्सेप्ट के ज्यादातर डिज़ाइन एलिमेंट्स को बनाए रखने की उम्मीद है. कॉन्सेप्ट एसयूवी में एक स्पोर्टी, क्रॉसओवर जैसा स्टांस है जिसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस है.

सामने की ओर, इसमें ट्विन पीक्स लोगो के साथ एक सील्ड-ऑफ ग्रिल, कूपे जैसी विंडशील्ड, स्कल्प्टेड बोनट, फ्रंट बम्पर पर स्लिम लाइटिंग एलिमेंट्स और एक्सईवी 9ई-इंस्पायर्ड फॉग लैंप्स हैं. साइड प्रोफाइल को एयरो-ऑप्टिमाइज्ड डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, लो प्रोफाइल टायर्स, स्क्वेयर्ड व्हील आर्चेस, फ्रंट से रियर तक चलने वाली ब्लैक क्लैडिंग, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, दरवाजों पर बोल्ड क्रीज़ और एक सिल्वर साइड स्टेप से बढ़ाया गया है.

इंटीरियर
इंटीरियर डिज़ाइन और फीचर्स महिंद्रा विजन एक्स में एक डुअल स्क्रीन सेटअप है जो इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दोनों के रूप में काम करता है. इसमें ब्लैक फिनिश वाला डैशबोर्ड, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, कप होल्डर्स और स्टोरेज स्पेस के साथ एक बड़ा सेंटर कंसोल, फ्रंट पैसेंजर्स के लिए पर्सनल सेंटर आर्म रेस्ट्स हैं. नई पीढ़ी की महिंद्रा XUV 3XO के लिए इसी तरह के इंटीरियर लेआउट की उम्मीद है.

पावरट्रेन
पावरट्रेन डिटेल्स महिंद्रा ने अभी तक खुलासा नहीं किया है. हालांकि, चूंकि यह NU IQ प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो कई पावरट्रेन के साथ कंपैटिबल है, नई पीढ़ी की XUV 3XO को 3 इंजन ऑप्शंस – पेट्रोल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

क्रेटा और नेक्सॉन का घमंड तोड़ेगी महिंद्रा, तैयार कर रही नई दमदार एसयूवी



Source link