खंडवा में मटकी फोड़ कार्यक्रम में चाकूबाजी: जीजा ने साले पर किया हमला, सीने में चार टांके आए; बहन ने लव मैरिज की थी – Khandwa News

खंडवा में मटकी फोड़ कार्यक्रम में चाकूबाजी:  जीजा ने साले पर किया हमला, सीने में चार टांके आए; बहन ने लव मैरिज की थी – Khandwa News



खंडवा में जन्माष्टमी के मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान रात 11:30 बजे सिनेमा चौक पर चाकूबाजी की घटना हुई। बाइक से आए बदमाश ने युवक के सीने पर वार किया। घायल युवक दिनेश मालाकार (22) ने हिम्मत दिखाई और खुद बाइक से जिला अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों ने उसके सीन

.

चलती बाइक से किया वार घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। दिनेश मालाकार गणेश तलाई का रहने वाला है। वह मटकी फोड़ कार्यक्रम में शामिल होने आया था। इसी दौरान बाइक पर आए यश पचौले ने चलते-चलते उसके सीने पर चाकू से वार किया और फरार हो गया।

बहन से लव मैरिज पर थी रंजिश जानकारी के अनुसार दिनेश ने नवंबर 2023 में रामनगर की युवती से लव मैरिज की थी और वह इंदौर में पत्नी के साथ रह रहा है। युवती के भाई यश को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसी रंजिश में उसने पहले भी विवाद किया था और अब चाकू से हमला कर दिया।

अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही तलाश हमले के बाद दिनेश ने हिम्मत दिखाई और खुद बाइक से अस्पताल पहुंच गया। उसका इलाज जारी है। परिजन बताते हैं कि युवती ने अब तक अपने परिवार को शादी की जानकारी नहीं दी थी। फिलहाल पुलिस आरोपी यश पचौले की तलाश कर रही है।



Source link