Last Updated:
ओला इलेक्ट्रिक ने संकल्प 2025 इवेंट में डायमंडहेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का प्रोटोटाइप पेश किया. 2027 तक प्रोडक्शन की उम्मीद है. कीमत 5 लाख रुपये हो सकती है.

परफॉर्मेंस ओरिएंटेड बाइक
कंपनी के लिए यह एक बड़ा डिवेलपमेंट है क्योंकि ये एक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड बाइक है और दावा किया गया है कि इसका 0-100 किमी/घंटा समय 2 सेकंड है. डायमंडहेड में अत्याधुनिक डिजाइन है. इसके नाम के जैसे ही, इसमें डायमंड के आकार का फ्रंट एंड, एक वर्टिकल एलईडी लाइट स्ट्रिप, अनोखा हेडलैंप और एक शार्प रियर है. शोकेस की गई बाइक में स्मूद बॉडी पैनल थे जो इसे बाकी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों से अलग बनाते हैं.
ओला ने बताया है कि वह डायमंडहेड मैन्युफैक्चरिंग में हल्के सामग्री जैसे स्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम, कार्बन फाइबर और मैग्नीशियम का इस्तेमाल करेगा, जिसका परपज वजन को कम करना और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाना है.
एक्टिव एर्गोनॉमिक्स और बेहतर कंट्रोल
जहां एक्टिव एरोडायनामिक्स और अडैप्टिव सस्पेंशन जैसे फीचर्स मोटरसाइकिलों में कुछ समय से मौजूद हैं, वहीं डायमंडहेड एक्टिव एर्गोनॉमिक्स भी पेश करेगा. यह फीचर राइडर को बाइक के फंक्शन्स को बेहतर कंट्रोल में रखने में मदद करने के लिए हैंडलबार या फुट पेग्स को राइड के दौरान कॉर्डिनेट करने का इरादा रखता है. इसके अलावा, डायमंडहेड में ADAS, ट्रैक्शन कंट्रोल और AI इंटीग्रेशन जैसे सेफ्टी फीचर्स भी होंगे. इसके साथ ही ओला के ‘स्मार्ट एआर’ हेलमेट और स्मार्ट वियरेबल्स के डिवेलपमेंट के साथ ओवर ऑल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की उम्मीद है, जिससे मोटरसाइकिल के साथ एक इंटिग्रेटेड इकोसिस्टम बनेगा.
हाई एंड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों से टक्कर
डायमंडहेड का पावर सोर्स ओला का भारत सेल 4680 बैटरी है. जब तक इसका प्रोडक्शनशुरू होगा, ओला इस बैटरी को ज्यादा पावर, एक्सटेंडेड रेंज और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए तैयार करने की योजना बना रहा है. बाजार में इसके रिलीज होने पर, यह बाकी हाई एंड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों जैसे अल्ट्रावायलेट F77 के साथ कॉम्पटिशन करेगा.