गंभीर हटे तो कौन बनेगा टीम इंडिया का नया कोच, धुरंधर का नाम आ रहा सामने

गंभीर हटे तो कौन बनेगा टीम इंडिया का नया कोच, धुरंधर का नाम आ रहा सामने


Last Updated:

Ravichandran Ashwin as a future India coach: चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर आर अश्विन को टीम इंडिया के फ्यूचर कोच हो सकते हैं.

गंभीर हटे तो कौन बनेगा टीम इंडिया का नया कोच, धुरंधर का नाम आ रहा सामनेचेतेश्वर पुजारा ने बताया आर अश्विन हो सकते हैं अगले भारतीय कोच
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल उतार चढ़ाव भरा रहा है. इंग्लैंड में मिली टेस्ट सीरीज में 2-2 की बराबरी ने उनको नया जीवनदान दिया है. दौरे से पहले गंभीर की कोचिंग को लेकर काफी बातें की जा रही थी. टेस्ट से उनको हटाए जाने की बातें भी होने लगी थी. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम के प्रदर्शन ने आलोचकों को करारा जवाब दिया. गौतम गंभीर भी आखिरी मैच जीतने के बाद जमकर जश्न मनाते नजर आए थे. चेतेश्वर पुजारा ने इस बीच बताया टीम इंडिया के अगले कोच को तौर पर आर अश्विन को देख सकते हैं.

अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा की. रविचंद्रन अश्विन को आने वाले सालों में भारत के कोचिंग रोल के लिए सबसे फिट उम्मीदवार बताया. अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है. उनका आखिरी मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था. उन्होंने दूसरे टेस्ट में खेला और तीसरे टेस्ट के बाद गाबा ब्रिस्बेन में आधिकारिक रूप से संन्यास लिया.

भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा और आर अश्विन
अश्विन ने अपने करियर को भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज के रूप में खत्म किया. सभी फॉर्मेट्स में 765 विकेट के साथ. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 537 विकेट के साथ संन्यास लिया. अश्विन इस फॉर्मेट में भारत के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है. अनिल कुंबले इस लिस्ट में 619 विकेट के साथ टॉप पर हैं.

ESPNcricinfo के साथ एक सेशन के दौरान पुजारा से पूछा गया कि वह किसे भविष्य में भारत का कोच बनते हुए देख सकते हैं. उन्होंने तुरंत रविचंद्रन अश्विन का नाम लिया. यह चयन अश्विन की क्रिकेट की गहरी समझ और खेल की जटिलताओं को समझने की क्षमता के कारण हो सकता है. उनकी क्रिकेट की ऐसी समझ कोचिंग रोल के लिए एक मजबूत उम्मीदवार बनाता है.

इसके अलावा पुजारा ने विराट कोहली को वह बल्लेबाज बताया जो विश्व क्रिकेट में लगभग हर रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया. ऑस्ट्रेलिया में 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान निराशाजनक सीरीज के बाद (पांच टेस्ट में केवल 190 रन बनाए), उन्होंने ये फैसला लिया.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

गंभीर हटे तो कौन बनेगा टीम इंडिया का नया कोच, धुरंधर का नाम आ रहा सामने



Source link