गुना में स्मैक की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार: राजस्थान से लेकर आ रहे थे 23 ग्राम स्मैक; पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा – Guna News

गुना में स्मैक की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार:  राजस्थान से लेकर आ रहे थे 23 ग्राम स्मैक; पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा – Guna News


गुना की फतेहगढ़ पुलिस ने राजस्थान से स्मैक लेकर आ रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से कुल 23.38 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत 2.50 लाख रुपए है। साथ ही स्मैक तस्करी में इस्तेमाल मोटर साइकिल की कीमत 1 लाख रुपए बताई गई। पुलिस ने आरोपियों के

.

फतेहगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली कि राजस्थान के छबड़ा क्षेत्र से दो व्यक्ति मोटर साइकिल क्रमांक RJ28 FS 0312 पर स्मैक लेकर अजरोड़ा गांव के रास्ते पोरूखेड़ी की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने छबड़ा रोड पर कोहन-अजरोड़ा के बीच वाहन चेकिंग लगाई।

घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को रोका पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को रोका। पूछताछ पर उन्होंने अपने नाम देवीचरण पुत्र गोरेलाल मीना (50) निवासी ग्राम पोरूखेड़ी और रामविलास पुत्र रंगलाल मीना (22) निवासी ग्राम गोविंदपुरी, जिला बारां, राजस्थान बताए। तलाशी में उनके पास से 23.38 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

पुलिस ने बरामद स्मैक की कीमत 2.50 लाख रुपए, तस्करी में इस्तेमाल मोटर साइकिल 1 लाख रुपए सहित कुल 3.50 लाख रुपए का माल जब्त किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस टीम की भूमिका

एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में ASP मानसिंह ठाकुर और एसडीओपी विवेक अष्टाना के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। फतेहगढ़ थाना प्रभारी SI जयनारायण शर्मा की टीम में सउनि दिलीप रघुवंशी, ASI अनिल कदम, प्रधान आरक्षक सरनाम सिंह, आरक्षक हरिओम परमार, योगेश जाट, सुनील आसैया, कुलदीप धाकड़, बृजेंद्र कुशवाह, श्रीकांत यादव, महिला आरक्षक क्रांति रघुवंशी और साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव शामिल थे।



Source link