छतरपुर शहर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र में स्थित पॉश कॉलोनी पेप्टिक टाउन में शनिवार रात अज्ञात बदमाशों ने एक साथ सात घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपए नकद व जेवरात चोरी कर लिए। घटना के समय घरों के लोग जन्माष्टमी पर दर्शन के लिए मथुरा गए थे।
.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच शुरू कर दी है। कुछ घर मालिकों के अनुसार, चोरी करने से पहले बदमाशों ने उनके घरों में रखी मिठाई और पकवान भी खाए।
सीसीटीवी में बदमाश घरों में दिखाई दिए।
पहला मामला: शिक्षिका आरती पाठक ने बताया कि वह जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होने मथुरा गई थीं। रविवार सुबह जब लौटीं तो घर का ताला टूटा मिला। अंदर जाने पर तिजोरी का ताला टूटा हुआ था और पूरा सामान बिखरा पड़ा था। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पांच लोग चोरी करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि चोर भगवान की मूर्तियों के साथ चांदी की थाली, कटोरी-चम्मच, निजी जेवरात और 60 हजार रुपए नकद ले गए हैं।
दूसरा मामला: पीड़ित सत्यम द्विवेदी ने बताया कि बदमाश पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्होंने पहले सीसीटीवी कैमरों का रुख मोड़ा और फिर मात्र 15 मिनट में करीब 30 तोला सोना और दो लाख रुपए नकद चोरी कर ले गए।
अन्य मामले:
- महेश यादव (बड़ामलहरा निवासी) के घर में भी चोरी हुई।
- कामिनी सिंह, कुलदीप सिंह और मोहित शर्मा के घरों के ताले भी टूटे मिले।
- दिलीप सोनी ने बताया कि उनके घर से चांदी के सिक्के, चार बिछिया और करीब 10 हजार रुपए चोरी हुए।
पीड़ित परिवारों के मुताबिक, सभी लोग शहर से बाहर थे और इसी बीच चोरों ने कॉलोनी को निशाना बनाया।

सूचना मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वॉड टीम ने जांच की।
काजू कतली खाई, फ्रिज का पानी पिया बड़ामलहरा जनपद में पदस्थ APO महेंद्र यादव ने बताया कि मेरे घर भी चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की कोशिश की। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने महेंद्र यादव को दी।
जब घर पहुंचा तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो पता चला कि चोरों ने अलमारी और सामान खंगालने की कोशिश की। घर में अधिक कीमती सामान न होने के कारण वे खाली हाथ लौट गए।
उन्होंने बताया कि चोरी की कोशिश के दौरान चोरों ने घर में रखी काजू कतली मिठाई खाई और फ्रिज से बोतल निकालकर पानी पिया।
कॉलोनी में पहले भी हो चुकी चोरी कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कोविड काल के बाद डेढ़-दो साल पहले एक चोरी हुई थी। लेकिन कॉलोनी की बदनामी के डर से लोगों ने शिकायत नहीं की। कॉलोनी की लाइट और सीसीटीवी खराब है।
घटना के बाद कॉलोनी के डरे हुए हैं। शाम को कॉलोनी के रहवासियों ने एक बैठक की, कॉलोनी के मालिक से सख्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर निर्णय लिया है।

इस घटना के बाद कॉलोनी के सभी रहवासियों ने चिंता जताई।
बदमाशों ने खाली मकानों को ही टारगेट किया थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि सात घरों के ताले टूटे हैं। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने उन्हीं मकानों को टारगेट किया जो खाली थे। चोरी गई संपत्ति का मूल्यांकन किया जा रहा है।

पुलिस मकान संचालकों से पूछताछ कर रही है।
नाराज लोगों ने लगाया जाम, समझाइश पर माने चोरी की घटना से नाराज कॉलोनीवासियों ने गेट पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया।

जाम लगने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी।