छतरपुर में बाइक की टक्कर से किसान की मौत: समय पर इलाज नहीं मिलने से गई जान; बाइक ने पीछे से मारी थी टक्कर – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में बाइक की टक्कर से किसान की मौत:  समय पर इलाज नहीं मिलने से गई जान; बाइक ने पीछे से मारी थी टक्कर – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर के सरबई थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 65 वर्षीय किसान की मौत हो गई। कल्लू पटेल शनिवार की रात खेत की रखवाली के बाद मंदिर में भजन करने जा रहे थे। नदी के पास एक बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी।

.

राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी। परिवार ने 2500 रुपये में प्राइवेट वाहन कर घायल को सरबई अस्पताल पहुंचाया। छोटा अस्पताल होने के कारण डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने में करीब दो घंटे का समय लगा। रास्ते में ही कल्लू पटेल ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बेटा बोला-सिर में गंभीर चोट थी

मृतक के पुत्र राजकुमार पटेल ने बताया कि पिता के सिर में गंभीर चोट थी। समय पर बेहतर इलाज मिल जाता तो उनकी जान बच सकती थी। रविवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम किया गया। इस मामले में सरबई थाना प्रभारी अतुल झा से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुए।



Source link