खरगोन के बृजधाम हवेली में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। हवेली में बृज की परंपरा के अनुसार रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर विशेष पंचामृत स्नान किया गया।
.
भजन-कीर्तन के बीच भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। श्रद्धालुओं ने बाल गोपाल को पालने में झुलाया। हल्की बारिश के बावजूद रात 1:30 बजे तक लगभग 2000 श्रद्धालु दर्शन के लिए मौजूद रहे।
ग्रीन गोल्ड सिटी स्थित बांके बिहारी मंदिर में पुजारी श्याम बडोले ने जन्मोत्सव की विशेष झांकी तैयार की। श्रद्धालुओं ने ‘नंद घर आनंद भयो’ और ‘जय कन्हैयालाल की’ के जयकारे लगाए।
मंदिर में खाटू नरेश का भी श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर मंदिर के गर्भ गृह को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया।
देखिए जन्माष्टमी की तस्वीरें…



