जन्माष्टमी पर मैहर में कुश्ती प्रतियोगिता: जबलपुर के साकेत ने 5100 रुपए का पुरस्कार जीता; कटनी के साहिल दूसरे स्थान पर रहे – Maihar News

जन्माष्टमी पर मैहर में कुश्ती प्रतियोगिता:  जबलपुर के साकेत ने 5100 रुपए का पुरस्कार जीता; कटनी के साहिल दूसरे स्थान पर रहे – Maihar News


पहला स्थान जीतने वाले साकेत पहलवान को मिला सम्मान।

मैहर नगर पालिका क्षेत्र के उदयपुर में जन्माष्टमी के दूसरे दिन रविवार को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मैहर, जबलपुर, कटनी, सतना और भटवारा से 30 से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया।

.

जन्माष्टमी पर कुश्ती प्रतियोगिता में भिड़ते पहलवान।

जबलपुर के साकेत पहलवान ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को हराकर पहला स्थान हासिल किया। विजेता को 5100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। कटनी के साहिल पहलवान दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें 2100 रुपए का पुरस्कार मिला।

कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल पहलवानों को मिला सम्मान।

कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल पहलवानों को मिला सम्मान।

आयोजन समिति के सदस्य विपिन गौतम ने बताया कि उदयपुर में यह पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता कई सालों से की जा रही है। विजेताओं को सम्मानित करने सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी पहुंचे।

कार्यक्रम में भगत सिंह लोधी, अमित द्विवेदी, अनिरुद्ध त्रिपाठी समेत आयोजन समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।



Source link