जिले में 20 से अधिक स्थानों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई।
श्योपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में रात 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर “नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की” के जयकारे गूंजे।
.
लड्डूगोपाल का फूलों और चंदन से हुआ श्रृंगार
श्रद्धालुओं ने भगवान के जन्म की घड़ी पर आरती की और भजन गाए। मंदिरों में देर रात तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। लोगों ने अपने घरों में भी झांकियां सजाईं। लड्डूगोपाल को नई पोशाक पहनाकर फूल और चंदन से श्रृंगार किया गया। किला रोड स्थित नवग्रह मंदिर पर नंदोत्सव का खास आयोजन हुआ।
तस्वीरों में देखिए श्योपुर में जन्माष्टमी कार्यक्रम
गणेश बाजार मे मटकी फोड़ कार्यक्रम युवकों ने मटकी फोड़ी।

विकास नगर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान लोग मौजूद रहे।

नवग्रह मंदिर पर भजन संध्या पर महिलाएं उपस्थित रही।

विकास नगर में छोटे बच्चों ने मटकियां फोड़ी।
20 स्थानों पर हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं
जिला मुख्यालय में 20 स्थानों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं हुईं। गणेश बाजार में हुई प्रतियोगिता में युवाओं ने अपने कौशल और ताकत का प्रदर्शन किया। विजेता टीमों को पुरस्कार दिए गए। गली-मोहल्लों में छोटे बच्चों ने भी नारियल से मटकी फोड़ने में हिस्सा लिया।
“जय श्रीकृष्ण” के जयकारे से गूंजा शहर
श्योपुर शहर के साथ जिले के गांवों और कस्बों में भी जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया। मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनियों और फूलों से सजाया गया। देर रात तक मंदिरों और गलियों में “जय श्रीकृष्ण” के जयकारे गूंजते रहे।
नवगृह मंदिर पर हुई भजन संध्या श्योपुर शहर के किला रोड स्थित नवग्रह मंदिर पर जन्माष्टमी के मौके पर विशेष भजन संध्या हुई। मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटिंग और फूलों से सजाया गया। भगवान श्रीकृष्ण का मनमोहक श्रृंगार कर विधिविधान से पूजन-अर्चन किया गया। देर शाम से शुरू हुई भजन संध्या में भक्तिमय वातावरण छा गया। महिलाओं और पुरुषों सहित सैकड़ों श्रद्धालु भजन सुनने और भगवान के दर्शन करने पहुंचे।