Last Updated:
Gautam Gambhir Big Changes In T20I Team: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर टी20 टीम में बड़ा बदलाव लाने पर विचार कर रहे हैं. इसमें तीनों फॉर्मेट के एक कप्तान की योजना शामिल है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर टी20 टीम को नया रूप देने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में सारे फॉर्मेट में एक कप्तान के साथ जाने की संभावना है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की शानदार जीत के बाद अब ध्यान खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट पर है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गंभीर टीम के संचालन में बड़े बदलाव करने की योजना बना रहे हैं.
सबसे बड़ी जानकारी इस बात को लेकर सामने आई है कि गौतम गंभीर नहीं चाहते किसी खास खलाड़ी पर फिनिशर का तमगा लगे. कोच उन आरोपों के बाद कि टीम ‘समय के साथ नहीं चल रही’. इसमें सारे फॉर्मेट के कप्तान पर ध्यान है. यह भी तय किया जा रहा है कि कोई खिलाड़ी सिर्फ फिनिशर का तमगा लेकर टीम में ना खेले.
रिपोर्ट में महेंद्र सिंह धोनी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले शिवम दुबे का उदाहरण दिया गया. कहा गया कि यह विस्फोटक बल्लेबाज टॉप आर्डर में भेजा जा सकता है. वह एक अलग भूमिका निभा सके और केवल फिनिशर के रूप में सीमित न रहे. रिपोर्ट में कहा गया, “आराम करने की कोई गुंजाइश नहीं है. हर एक खिलाड़ी को जिम्मेदारी उसके खेल के हिसाब सौंपी जाती हैं, न कि बल्लेबाजी क्रम के अनुसार. वह आधुनिक टी20 क्रिकेटर के इस पहलू के साथ सहज हैं.”
“शिवम दुबे उदाहरण के लिए हमेशा प्राथमिकता पाएंगे क्योंकि वह टॉप आर्डर में जाकर गेंदबाजी को ध्वस्त कर सकते हैं. यदि ओपनर्स अच्छी शुरुआत करते हैं तो किसी को भी खा तौर पर फिनिशर का टैग लेकर उतरने की जरूरत नहीं.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें