डिंडोरी के अमरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के जले गांव में शनिवार शाम साढ़े सात बजे एक महिला की बरछी से हत्या कर दी गई। मृतका सावित्री बाई परस्ते अपने दस वर्षीय नाती प्रदीप के साथ रहती थी।
.
घटना के समय नाती बाजार गया हुआ था। जब वह लौटा तो उसने नानी को आंगन में मृत अवस्था में पाया। उसने तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
चौकी प्रभारी अतुल हरदहा के अनुसार, सावित्री बाई के पति मोहन परस्ते का देहांत दस साल पहले हो चुका था। उनकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी श्याम की शादी हो चुकी है, जिनका ससुराल पास के गांव में है। छोटी बेटी पुष्पा रायपुर में नौकरी करती है।
पुलिस ने अज्ञात हत्यारे की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। संदेह के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।