डोली और MBA के बाद मार्केट में हुई ‘द सिंगर चाय वाला’ की एंट्री, चाय की चुस्की के साथ सुनिए शानदार गाना

डोली और MBA के बाद मार्केट में हुई ‘द सिंगर चाय वाला’ की एंट्री, चाय की चुस्की के साथ सुनिए शानदार गाना


Last Updated:

Bhopa Viral The Singer Chai Wala: डोली और MBA के बाद अब ‘द सिंगर चाय वाला’ मार्केट में एंट्री ले चुका है, जो न सिर्फ चाय की चुस्की देता है, बल्कि गाने का आनंद भी सुनाता है.

भोपाल. आपने डोली चाय वाला और एमबीए चाय वाला के बारे में तो जरुर सुना होगा. मगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक चाय वाला खूब चर्चा में बना हुआ है. ’द सिंगर चायवाला’ के नाम से मशहूर ये चाय वाला न सिर्फ चाय पिला रहा है. बल्कि साथ में लोगों को मुफ्त में शानदार आवाज में गाने भी सुना रहा है. लोग चाय पीने के बहाने इस सिंगर चाय वाला से गाने सुनने के लिए भी पहुंच रहे हैं. लोकल 18 के माध्यम से जानिए आखिर कैसे आया उनके दिमाग में यह आइडिया.

लोकल 18 से बात करते हुए द सिंगर चायवाला के संचालक गोविंद ने बताया कि द सिंगर चायवाला दुकान का आईडिया मेरे साथी और पार्टनर सोमेश सैनी को आया. उन्हें यह मालूम था कि मुझे गाने का शौक है और ऐसी बात को ध्यान में रखते हुए हम दोनों ने इस नाम को फाइनल किया. गोविंद बताते हैं कि मुझे बचपन से ही गाने का शौक रहा है और जब भी मौका मिला मैंने अपने शौक को पूरा किया है. लोकल 18 से बात करते हुए रोमांस ने अपनी सुरीली आवाज में न सिर्फ गाना गाकर सुनाया बल्कि साथ में चाय का स्वाद भी चखाया.

गोविंद बताते हैं कि हमारे यहां बहुत सारे ग्राहक आते हैं जो सोशल मीडिया से पूछते हुए यहां पहुंच रहे हैं. उनके मन में भी यह जिज्ञासा रहती है कि न सिर्फ वह हमारे पास से चाय पिए बल्कि मेरा गाना भी सुने. जब भी कोई नया ग्राहक यहां आता है तो वह मुझे गाना जरूर सुनता है. इसमें कुछ लोग वीडियो बनाकर भी जाते हैं. वह कहते हैं कि मैं बस यही चाहता हूं कि लोग मुझे सिंगर चाय वाला के नाम से ही जाने. यदि मुझे आगे चलकर मौका मिलता है तो मैं लगातार गाने का प्रयास करता रहूंगा.

पार्ट टाइम कर रहे जब
गोविंद ने बताया कि मैं गाने की प्रैक्टिस करता रहता हूं और जब भी मुझे मौका मिलता है तो वहां अपनी कला का प्रदर्शन जरूर करता हूं. मैं सुबह एक निजी रेस्टोरेंट में जॉब करता हूं. दिन भर वहां काम करने के बाद शाम को यहां अपनी दुकान चल रहा हूं. गोविंद ने कई जगह पर अपनी कला का प्रदर्शन कर गाना गया है, जिसमें लोगों की ओर से भी सराहना मिली है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें तो सिंगर चाय वाला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वह गाना गाते हुए लोगों को चाय पिलाते नजर आते हैं. अब लोग उनकी दुकान का पता ढूंढते ढूंढते यहां पहुंच रहे हैं. यदि आप भी गाना सुनते हुए चाय की चूचियां लेना चाहते हैं तो भोपाल के बावरिया कला चौराहा स्थित वृंदावन ढाबा के ठीक सामने द सिंगर चाय वाला की रेढ़ी पर पहुंच सकते हैं.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab

डोली और MBA के बाद मार्केट में हुई ‘द सिंगर चाय वाला’ की एंट्री



Source link