सीहोर पुलिस ने रविवार को 24 घंटे पहले हुई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2.5 लाख रुपए नकद, 2.5 लाख की सोने की चेन और घटना में इस्तेमाल की गई। कार समेत कुल 12 लाख रुपए का माल बरामद किया है।
.
घटना 15 अगस्त की है। पीड़ित पिंटू उर्फ दुर्गादास साकोरे नागपुर का रहने वाला है। वह सलकनपुर में इलाज कराने आया था। आरोपियों ने उसे बहाने से सुनसान जगह बुलाया और उसकी कार के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया।
रेहटी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शाहगंज की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर मारुति अर्टिगा कार को रोका। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की बात कबूल कर ली।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रकाश नाथ उर्फ गोस्वामी, सुंदर नाथ, शिवनाथ, सुरेंद्र सारवाना, देवेंद्र नाथ और भुजवल नाथ शामिल हैं। सभी आरोपी नर्मदापुरम जिले के रहने वाले हैं। मामला थाना रेहटी में धारा 309 (6) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है।