नर्मदापुरम की कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार शाम भोपाल चौराहे के पास एक आई-20 कार से शराब की तस्करी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। कार से 5 पेटी बियर और अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए बताई जा रही है।
.
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान चंद्रभान नोरिया (50), निवासी सदर बाजार नर्मदापुरम के रूप में हुई। वह अवैध शराब बुधनी क्षेत्र में सप्लाई करने ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आई-20 कार (क्रमांक MP05 CA 7138) से शराब ले जाई जा रही है। सूचना पर एसआई शरद बर्डे ने टीम के साथ भोपाल चौराहे पर कार को रोका और तलाशी लेने पर शराब की पेटियां बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बड़ी पहाड़िया क्षेत्र से शराब लेकर बुधनी की ओर सप्लाई करने जा रहा था।
बताया जा रहा है कि कार दौलत राजपूत निवासी जासलपुर की है। पुलिस ने कार और शराब दोनों जब्त कर लिए हैं और मामले की आगे जांच की जा रही है।