विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
टीकमगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को एक महिला ने रेप का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि असलम खान नाम का व्यक्ति 15 अगस्त की शाम उसके घर में घुस गया।
.
पीड़िता के अनुसार, वह शाम करीब 4 बजे घर पर अकेली थी। उसके पति मजदूरी के लिए बाहर गए थे। आरोपी ने इसी दौरान घर में घुसकर उसके साथ रेप किया। उसने पीड़िता को पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
दंपती ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई शिकायत
डर के कारण महिला ने पहले किसी को नहीं बताया। शनिवार को उसने अपने पति को पूरी बात बताई। इसके बाद दंपती ने देर रात कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।
कोतवाली थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने बताया कि आरोपी असलम खान मोटे का मोहल्ला टीकमगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ रेप, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।