पाकिस्तान की एशिया कप टीम का ऐलान, बाबर और रिजवान का कटा पत्ता

पाकिस्तान की एशिया कप टीम का ऐलान, बाबर और रिजवान का कटा पत्ता


Last Updated:

Pakistan Announce Squad For Asia Cup : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली है.

पाकिस्तान की एशिया कप टीम का ऐलान, बाबर और रिजवान का कटा पत्ताबाबर आजम और मोहम्मद रिजवान एशिया कप से बाहर
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार 17 अगस्त को एक बड़ा कदम उठाया. बोर्ड ने सीनियर खिलाड़ियों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए टीम से बाहर कर दिया है. दोनों ही पिछले काफी वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पीसीबी का ये फैसला दोनों के टी20 करियर के अंत की ओर इशारा करता है.

बाबर आजम ने आखिरी बार दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. उन्होंने एक मैच में शून्य और दूसरे में 31 रन बनाए थे. यह सीरीज रिजवान की भी आखिरी टी20 सीरीज थी. जिसमें उन्होंने एक मैच में 74 रन बनाए थे. इसके बाद दोनों को पाकिस्तान की अगली टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया था. तब से पाकिस्तान ने 14 टी20 मैच खेले हैं जिनमें बाबर और रिजवान शामिल नहीं थे. एशिया कप की टीम से बाहर होने के बाद उनके टी20 करियर का अंत होता दिख रहा है.

सलमान अली आगा को एशिया कप और अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ आगामी ट्राई सीरीज के लिए भी कप्तान बनाया गया है. अनुभवी वनडे बल्लेबाज फखर जमान को भी टीम में शामिल किया गया है. मोहम्मद हारिस को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है. गौरतलब है कि मोहम्मद वसीम को भी टीम में शामिल किया गया है. प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. नसीम शाह को भी टीम से बाहर कर दिया गया है. 2023 के एशिया कप में पाकिस्तान ने अपने तीन सुपर 4 मैचों में से दो हारे और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए. 2022 में पाकिस्तान श्रीलंका के खिलाफ उपविजेता रहा था.

एशिया कप और ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम:

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, साइम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकीम

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

पाकिस्तान की एशिया कप टीम का ऐलान, बाबर और रिजवान का कटा पत्ता



Source link