Last Updated:
IIT में दाखिला पाना आसान नहीं होता, लेकिन मेहनत के साथ धैर्य और आत्मविश्वास जरूरी है. देवर्ष भंडारी ने बचपन में आईआईटी के बारे में सुना और लक्ष्य बनाकर सफलता हासिल की.

पिता की यह बात देवर्ष के दिल को छू गई. तभी से उन्होंने तय कर लिया कि वह भी इस कठिन सफर को तय करेंगे. अपनी लगन और सटीक रणनीति के साथ उन्होंने तैयारी की और जेईई एडवांस्ड में 1646 रैंक हासिल की, जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.
जेईई की तैयारी की शुरुआत
कोविड-19 और संघर्ष
कोरोना महामारी के दौरान देवर्ष भंडारी के लिए चीज़ें और भी मुश्किल हो गईं थी. सब कुछ ऑनलाइन हो गया, और घर में रहते हुए पढ़ाई पर ध्यान लगाना बेहद कठिन था. इस समय उनके परिवार का साथ उनके लिए बहुत बड़ा सहारा बना. अच्छी बात यह रही कि परीक्षा कुछ महीनों के लिए टल गई, जिससे उन्हें तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल गया. उन्होंने वर्ष 2022 में जेईई मेंस और एडवांस्ड दी और AIR 1646 हासिल की. यह उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी. साथ ही उन्होंने अपने स्कूल का टॉपर भी बना.
आईआईटी गुवाहाटी का चुनाव क्यों किया
ये भी पढ़ें…
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें