कोतवाली थाना पर बिना नंबर की प्लेट पकड़कर खड़ी।
भिंड शहर में बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलों पर नकेल कसने के लिए कोतवाली पुलिस ने रविवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक बाइकों पर कार्रवाई की गई और मौके पर ही नंबर प्लेट लगवाकर वाहन चालकों को नियम पालन कराने का सख्त संदेश दिया गया।
.
अक्सर देखने में आता है कि बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का इस्तेमाल आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में किया जाता है। दुर्घटना होने पर उनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे वाहनों पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में टीम ने यह अभियान चलाया।
पुलिस ने शहर में जगह-जगह चेकिंग कर बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलों को रोका और चालकों पर कार्रवाई की। कई वाहन चालक मौके पर पकड़े गए, जो बिना नंबर प्लेट गाड़ियां चला रहे थे। पुलिस ने तत्काल सख्ती दिखाते हुए उनके वाहनों पर नंबर प्लेट लगवाई और यातायात नियमों का पालन कराया।
अधिकारियों का कहना है कि
इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे और यातायात नियम तोड़ने वालों या बिना नंबर प्लेट वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे न केवल अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगेगा, बल्कि यातायात व्यवस्था भी बेहतर होगी।
कोतवाली टीआई बृजेंद्र सेंगर का कहना है

सभी वाहन मालिक अपने वाहनों पर साफ और वैध नंबर प्लेट लगाकर कानून का पालन करें, ताकि शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था और सुरक्षित माहौल कायम हो सके।