बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan) को वेस्टइंडीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली थी. कहीं ना कहीं चयनकर्ता उन्हें लगातार टीम से बाहर कर ये संकेत दे रहे हैं कि अब टी20 टीम में उनकी जगह नहीं बनती.अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इसके मद्देनजर ऐसा लगा कि दोनों को एशिया कप टीम में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इससे साफ हो गया है कि बाबर और रिजवान अगले साल टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा शायद नहीं हो सकते.
बाबर पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं
बाबर आजम और रिजवान का हालिया फॉर्म बेहद खराब रहा है. बाबर लगातार बल्ले से फेल हो रहे हैं. 30 वर्षीय बाबर आजम की फॉर्म खराब है. हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ संपन्न वनडे सीरीज में भी बाबर अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे.उन्हें 72 पारियों से शतक का इंतजार है. दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर आजम की तुलना कभी विराट कोहली से होती थी. उन्हें पाकिस्तान का सबसे टैलेंटेड खिलाड़ी कहा जाता था लेकिन हालिया दिनों में वह लगातार अपनी खराब फॉर्म को पीछा नहीं छोड़ पा रहे हैं. विकेटकीपर रिजवान की उम्र 33 साल हो चुकी है. रिजवान भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
एशिया कप (Asia Cup) में 11 साल बाद ऐसा पहली बार होगा जब पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम नहीं होंगे. साल 2015 में डेब्यू के बाद से बाबर लगातार पाकिस्तान की एशिया कप टीम में शामिल होते रहे हैं फिर चाहे वो वनडे फॉर्मेट हो या टी20. बाबर आजम ने अपना पहला एशिया कप साल 2016 में खेला था. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं. बाबर ने 128 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4223 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 36 अर्धशतक शामिल है. वहीं रिजवान ने 106 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1 शतक और 30 अर्धशतक की मदद से 3414 रन जुटाए हैं.
एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा. टी20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला एशिया कप यूएई में आयोजित होगा. पाकिस्तान को आठ टीमों के एशिया कप टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के साथ ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें यूएई और ओमान भी शामिल हैं. यह टूर्नामेंट नौ से 28 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. पाकिस्तान और भारत का मुकाबला 14 सितंबर को होगा. दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में तीन बार भिड़ सकती हैं. एशिया कप से पहले सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम 29 अगस्त से 7 सितंबर तक शारजाह में अफगानिस्तान और मेजबान यूएई के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी.
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम:
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम.