बालाघाट में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मृतकों का रविवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया।
.
भरवेली पंचायत के वार्ड क्रमांक 17 में 28 वर्षीय आकाश सोनवाने का शव शनिवार रात फांसी पर लटका मिला। मॉयल में अनुकंपा नियुक्ति पर कार्यरत आकाश की एक साल पहले शादी हुई थी। पत्नी के मायके चले जाने के बाद वह मानसिक तनाव में था। कर्ज और नशे की लत के कारण उसने यह कदम उठाया हो सकता है।
दूसरी घटना में लालबर्रा-बालाघाट रोड पर मानपुर पुल के पास कार की टक्कर से 9 वर्षीय सत्यम करंडे घायल हो गया। लालबर्रा अस्पताल से जिला चिकित्सालय रेफर किए जाने के बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
तीसरी घटना किरनापुर थाना क्षेत्र के मर्री में हुई। मंडला जिले के सकवाहा निवासी मनेश मरकाम रक्षाबंधन पर घर आई बहन दुर्गा को लांजी छोड़ने जा रहे थे। इस दौरान दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में मनेश की मौत हो गई। बहन दुर्गा और उनके बेटे मेदांत का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।