Last Updated:
ISKCON Bhopal Janmashtami: भोपाल में जन्माष्टमी पर्व बड़े उत्साह से मनाया गया. इस्कॉन मंदिर को वृंदावन की तरह सजाया गया, जहां 300 क्विंटल फलाहारी प्रसाद बांटा गया.
शहर के रायसेन रोड, पटेल नगर स्थित इस्कॉन मंदिर की 9 एकड़ भूमि में वृंदावन की तरह नजारा दिखाई दिया. यहां सुबह से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दर्शन के लिए भक्ति पहुंचते रहे. हजारों की संख्या में भक्तों ने श्री कृष्ण के दर्शन कर मंदिर प्रांगण में फलाहारी प्रसाद भी ग्रहण किया. बता दें, खेतों के बीच स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर दिनभर भंडारा चलता रहा. सुबह से करीब 300 क्विंटल फलाहारी प्रसाद वितरण हुआ. साथ ही मंदिर के अलावा दो किमी की सडक को फूलों और लाइट्स की मदद से सजाया गया. साथ ही पूरे मंदिर में आकर्षक पुष्प सज्जा भी की गई.
कृस्ण लीला पर चित्र, सेल्फी जोन : इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण पर वैदिक चित्रावली लगाई गई, जिसमें भगवान के जन्म से शुरू होकर कई लीलाएं दिखाई गई. साथ ही कालिया मर्दन, पूतना वघ, कंस वध और द्वारका लीलाओं सहित कथाएं चित्रों से प्रदर्शित की गई. मंदिर प्रांगण में सेल्फी जोन भी बनाया गया, जहां भक्त सेल्फी लेते नजर आए. भगवान राधा गोविंद को विशेष फ्लावर ड्रेस पहनाई गई, जिसके लिए नासिक, पुणे, मुंबई और इंदौर से फूल मंगाए गए.
टीटी नगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में बांके बिहारी जी का विशेष श्रृंगार किया गया. मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया गया. वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बिरला मंदिर सुबह से लेकर रात तक खुला रहा. यहां भगवान कृष्ण के लिए अहमदाबाद से पोशाक मंगाई गई. राजधानी भोपाल के कई प्रमुख स्थानों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें लालघाटी चौराहे पर करीब 51 फीट, तो वहीं नेहरू नगर में करीब 21 फीट की मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखी गई. साथ ही विजेताओं को लाखों रुपए का इनाम भी दिया गया.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें