मंडला में ट्रैक्टर से गिरकर पूर्व उपसरपंच की मौत: बेटे की खबर सुनकर पिता को लगा सदमा; ICU में एडमिट – Mandla News

मंडला में ट्रैक्टर से गिरकर पूर्व उपसरपंच की मौत:  बेटे की खबर सुनकर पिता को लगा सदमा; ICU में एडमिट – Mandla News


मंडला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर ग्राम पंचायत बकछेरागोंदी के पूर्व उपसरपंच धर्मेंद्र कुलस्ते (40) की ट्रैक्टर से गिरने से मौत हो गई।

.

कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि घटना ग्राम खलवारा में हुई। धर्मेंद्र कुलस्ते ईंट से भरे ट्रैक्टर में सवार थे। वे ट्रैक्टर से गिर गए और ट्रॉली का टायर उनके ऊपर से गुजर गया। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

पंचनामे की कार्रवाई करते पुलिसकर्मी।

पिता है हृदय रोग से पीड़ित

जिला पंचायत सदस्य शैलेश मिश्रा ने बताया कि पुत्र की मौत की खबर सुनकर पिता मुन्ना कुलस्ते को सदमा लग गया। उन्हें जिला चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मुन्ना कुलस्ते पहले से ही हृदय रोग से पीड़ित हैं।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।



Source link