मंदसौर की भानपुरा पुलिस ने रविवार को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में भारी मात्रा में डोडाचूरा परिवहन किया जा रहा है।
.
सूचना के आधार पर पुलिस ने नीमच–झालावाड़ मार्ग पर नाकाबंदी की। इस दौरान संदिग्ध कंटेनर को रुकवाने की कोशिश की गई, लेकिन ड्राइवर वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर कंटेनर को रोक लिया।
कंटेनर से 12 क्विंटल डोडाचूरा बरामद जांच में कंटेनर के अंदर 35 खाली प्लास्टिक ड्रम मिले। वहीं ड्राइवर केबिन में लकड़ी के फाटक के पीछे छिपाकर रखे गए 60 कट्टों से 12 क्विंटल 11 किलो 210 ग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद हुआ। जब्त माल की कीमत करीब 24 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार, जब्त कुल सामान का मूल्य लगभग 50 लाख रुपए है।
पुलिस ने मौके से पंजाब के जालंधर निवासी रणजीत सिंह (45) और सन्नी (36) को गिरफ्तार किया। आरोपी रणजीत सिंह आदतन अपराधी है। वह 2020 में अजमेर में NDPS केस में जेल जा चुका है और इस समय जमानत पर था। उस पर चोरी और दुर्घटना के मामले भी दर्ज हैं।
NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 8/15 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि मादक पदार्थ कहां से लाया गया और कहां सप्लाई किया जाना था। इसके लिए दोनों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।