आरोपी सराफा व्यापारी राधेश्याम सोनी।
मऊगंज जिले की नईगढ़ी पुलिस ने चाकघाट से रविवार को एक सराफा व्यापारी राधेश्याम सोनी को गिरफ्तार किया है। व्यापारी पर गोड गैंग से चोरी के जेवरात खरीदने का आरोप है।
.
गोड गैंग रीवा, सतना और मऊगंज जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देती थी। पुलिस ने 4 जुलाई को गैंग के दो सदस्यों सनोज गोड और शिवलाल गोड को पकड़ा था। पूछताछ में दोनों ने कई चोरियों की वारदात कबूल की। उन्होंने बताया कि चोरी के जेवरात राधेश्याम सोनी को बेचते थे।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
इस मामले में चंद्रमणि प्रसाद मिश्र के घर से 4-5 मई की रात को 20 से 25 लाख रुपए के गहने चोरी हुए थे। एक माह पहले पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया था कि उन्होंने ये जेवरात राधेश्याम सोनी को बेचे थे।
नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को कार्रवाई की। चाकघाट पुलिस की मदद से राधेश्याम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस चोरी के जेवरात बरामद करने का प्रयास कर रही है।