मैहर पुलिस को मिलीं उमरिया से लापता 5 छात्राएं: शारदा माता के दर्शन के लिए बिना बताए निकली थीं – Maihar News

मैहर पुलिस को मिलीं उमरिया से लापता 5 छात्राएं:  शारदा माता के दर्शन के लिए बिना बताए निकली थीं – Maihar News



उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्या छात्रावास से लापता हुई पांच छात्राएं मैहर पुलिस को रेलवे स्टेशन रोड पर मिल गईं। छात्राओं के मिलते ही मैहर पुलिस ने पाली पुलिस को सूचना दी।

.

पुलिस के अनुसार, कक्षा 8 में पढ़ने वाली ये पांच छात्राएं शनिवार रात को अपने छात्रावास से लापता हो गई थीं। इसकी खबर मिलते ही छात्रावास में हड़कंप मच गया और उनकी तलाश शुरू की गई। जब बच्चियों का कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचित किया गया।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि छात्राएं मैहर माता के दर्शन करने का प्लान बना रही थीं। इसी सूचना के आधार पर पाली पुलिस ने मैहर थाना पुलिस से संपर्क किया और बच्चियों को खोजने में मदद मांगी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मैहर पुलिस ने तत्काल बच्चियों की तलाश शुरू की। दोपहर में उन्हें मैहर के रेलवे स्टेशन रोड से सुरक्षित ढूंढ़ निकाला। बरामद होने के बाद छात्राओं ने बताया कि वे सभी एक ही कक्षा में पढ़ती हैं और शनिवार की रात 9 से 10 बजे के बीच पाली रेलवे स्टेशन से जबलपुर जाने वाली ट्रेन से मैहर पहुंची थीं। उनका मकसद सिर्फ मैहर माता के दर्शन करना था।

पुलिस ने सभी छात्राओं को सुरक्षित पाली पुलिस के हवाले कर दिया है।



Source link