राजगढ़ जिले के खुजनेर थाना क्षेत्र के पीपलखेड़ा गांव में एक गंभीर घटना सामने आई है। शनिवार-रविवार की रात करीब तीन बजे ग्रामीणों ने चोरी के शक में तीन युवकों को पकड़कर पीट दिया।
.
पकड़े गए युवकों की पहचान लटुरी निवासी अरुण (पिता जयनारायण), राजेश (पिता चैनसिंह) और राहुल (पिता फूलसिंह दांगी) के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने मारपीट के बाद तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस पूछताछ में युवकों का कहना है कि वे जन्माष्टमी पर्व देखने खुजनेर गए थे। वापसी के दौरान वे गांव में मौजूद थे। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। घटना के पीछे के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है।