छिंदवाड़ा: जिले और नगर पालिक निगम के लिए यह अवसर बेहद गौरवशाली और ऐतिहासिक है। छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम के महापौर विक्रम अहके को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ होने वाले विशेष संवाद हेतु आमंत्रित किया गया है। यह संवाद आगामी 18 अगस्त 2025, स
.
जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से जारी आमंत्रण पत्र के मुताबिक, इस विशेष मुलाकात में देशभर से चुने गए 50 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनमें से मध्यप्रदेश से सिर्फ 3 नाम चुने गए हैं, जिनमें छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके भी शामिल हैं। यह आमंत्रण छिंदवाड़ा जिले के लिए गौरव और सम्मान का प्रतीक माना जा रहा है।
संवाद का उद्देश्य
इस संवाद का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज से जुड़ी नीतियों और योजनाओं को और अधिक प्रभावी तथा जनहितकारी बनाने के लिए सुझाव प्राप्त करना है। राष्ट्रपति जी देशभर से आए प्रतिनिधियों के साथ प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी राय और अनुभव जानेंगी। इस दौरान जनजातीय समुदाय की समस्याओं, चुनौतियों और उनके समाधान पर खुलकर चर्चा होगी।
जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे महापौर
महापौर विक्रम अहके इस अवसर पर छिंदवाड़ा जिले और आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनका कहना है कि यह केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि पूरे जिले और खासकर आदिवासी समाज के लिए सम्मान की बात है।
विशेष भोज का आयोजन
कार्यक्रम उपरांत राष्ट्रपति भवन में एक विशेष भोज का भी आयोजन होगा, जिसमें देशभर से आए आमंत्रित अतिथि शामिल होंगे। यह अवसर महापौर विक्रम अहके को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बात रखने और छिंदवाड़ा जिले के विकास व आदिवासी समाज के उत्थान से जुड़े मुद्दों को सामने रखने का अनूठा मौका देगा।
जिले में खुशी की लहर
महापौर को मिले इस आमंत्रण की खबर मिलते ही जिलेभर के जनप्रतिनिधियों, नगर निगम परिवार और आम नागरिकों ने प्रसन्नता जताई है। इसे छिंदवाड़ा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया जा रहा है।