मध्य प्रदेश में अब पुलिस सहायता के लिए 100 डायल की जगह 112 नंबर काम करेगा। 15 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से पूरे प्रदेश के लिए 112 नंबर की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। इसी कड़ी में रीवा को भी 34 नई गाड़ियां मिली हैं, जिनका ट्रायल आज (
.
बता दें, रीवा में 34 नई 112 नंबर की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं, जिनमें स्कॉर्पियो और बोलेरो जैसे आधुनिक वाहन शामिल हैं। आज इन सभी गाड़ियों का ट्रायल रन किया गया। माना जा रहा है कि इन नई गाड़ियों के आने से पुलिस की रिस्पांस टाइम में सुधार होगा और जनता को और भी बेहतर और तेज पुलिस सेवा मिल पाएगी। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इन गाड़ियों से न सिर्फ जनता की समस्याओं का तेजी से समाधान होगा, बल्कि अपराध पर भी लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
एसपी विवेक सिंह ने कहा कि पूरी उम्मीद है कि बहुत जल्द ये गाड़ियां रीवा की सड़कों पर आम जनता की मदद के लिए मौजूद होंगी।