शाजापुर में लघु उद्योग भारती ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए रविवार शाम एक रैली का आयोजन किया। रैली में ‘दूध दही हो थाली में, पेप्सी-कोला नाली में’ जैसे नारों वाली तख्तियां लगाई गईं।
.
रैली शाम 5 बजे शुरू हुई। यह नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बस स्टैंड तक पहुंची। बस स्टैंड पर प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला जलाया।
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताया। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने टैरिफ लगाकर भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। तिवारी ने कहा कि वर्तमान भारतीय नेतृत्व चीन और अमेरिका दोनों से आंख में आंख डालकर बात करता है।

तिवारी ने ट्रंप की दोहरी नीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एक तरफ वह दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं। दूसरी तरफ टैरिफ लगाकर देश को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने लोगों से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने और विदेशी उत्पादों का त्याग करने की अपील की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।