शाजापुर में विवाहिता की मौत, पति फरार: 15 दिन पहले हुई थी शादी; अस्पताल के रास्ते से भागा, घर में मिला भ्रूण – shajapur (MP) News

शाजापुर में विवाहिता की मौत, पति फरार:  15 दिन पहले हुई थी शादी; अस्पताल के रास्ते से भागा, घर में मिला भ्रूण – shajapur (MP) News


शाजापुर के धानमंडी क्षेत्र में रविवार को एक 23 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। मृतका की पहचान जया जाटव के रूप में हुई है। जया का विवाह आशीष मालवीय से मात्र 15 दिन पहले हुआ था। अंतिम संस्कार के बाद घर लौटे परिजनों को बाथरूम भ्रूण मिला है। इस मामले की जा

.

उज्जैन में रह रहे थे दोनों

मृतका के भाई नीतेश जाटव ने बताया कि आशीष मालवीय का मेरे घर पर आना-जाना लगा रहता था। 15 दिन पहले ही इन्होंने शादी की है। शादी के बाद मेरी बहन के साथ आशीष उज्जैन काम करने चला गया। आशीष उज्जैन में फर्नीचर का काम करता था और उज्जैन में किराए के कमरे से रहता था।

रास्ते से भागा पति

दीदी 15 अगस्त को शाजापुर आई। दीदी से तबीयत के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि खून की कमी है। आज सुबह उन्हें खून की उल्टी हुई। इसके बाद उन्हें मैं जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव भी सौंप दिया। आशीष भी मेरे साथ ही था, लेकिन मौत की खबर सुनने के बाद आशीष मौके से फरार हो गया।

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में घटना हुई।

बाथरूम में मिला भ्रूण

घटना के समय जया के माता-पिता पारिवारिक कार्य से उज्जैन गए हुए थे। जब परिजन अंतिम संस्कार के बाद घर लौटे, तो बाथरूम में भ्रूण मिला। बाथरूम में खून भी फैला हुआ था। माना जा रहा है कि रक्तस्राव के दौरान भ्रूण बाहर आ गया। जिससे जया की मौत हो गई।

पति है फरार

कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह वाघेला के अनुसार, पुलिस ने भ्रूण को बरामद कर लिया है। घटना के बाद से जया का पति आशीष मालवीय फरार है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



Source link