शिवपुरी में कल निकलेगा चेल्लम का ताजिया: शहर में 32 ताजिए बने; शांति समिति की सौहार्द बनाए रखने की अपील – Shivpuri News

शिवपुरी में कल निकलेगा चेल्लम का ताजिया:  शहर में 32 ताजिए बने; शांति समिति की सौहार्द बनाए रखने की अपील – Shivpuri News



शिवपुरी में कल (18 अगस्त) चेल्लम का ताजिया निकाला जाएगा। मुस्लिम समाज और पुलिस प्रशासन ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रविवार को फिजिकल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। थाना प्रभारी नवीन यादव ने समिति सदस्यों से शांति और सौहार्द बनाए रखन

.

शिवपुरी में चेल्लम का ताजिया बड़े स्तर पर निकाला जाता है। इसमें शहर के साथ बाहर से भी लोग शामिल होते हैं। फिजिकल थाना क्षेत्र में 15 ताजिए बनाए गए हैं। देहात थाना क्षेत्र में 12 और कोतवाली क्षेत्र में 5 बड़े व कुछ छोटे ताजिए तैयार किए गए हैं।

कार्यक्रम कल शाम से शुरू होगा। ताजिए अपने-अपने स्थानों से निकलकर माधव चौक पहुंचेंगे। मंगलवार सुबह हुसैन टेकरी पहुंचने के बाद इन्हें करबला ले जाया जाएगा।



Source link