शिवपुरी में मेंटेनेंस कार्य के कारण 17 अगस्त को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 33/11 केवी बाणगंगा उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न फीडर्स में कटौती की जाएगी।
.
टीवी टावर और चीलौद फीडर में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे पटेल नगर, अशोक विहार, शिवशक्ति नगर, विवेकानंद पुरम और शांति नगर के आसपास के क्षेत्र प्रभावित होंगे।
संजय कालोनी, इंदिरा कालोनी, फिजीकल और चीलौद क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
यहां सुबह 10 से 4 बजे तक कटौती रहेगी 33 केवी इंदार और मढीखेड़ा फीडर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कटौती रहेगी। इससे 33/11 केवी उपकेंद्र इंदार, रामगढ़ और मढ़वासा से जुड़े सभी क्षेत्र प्रभावित होंगे। साथ ही 33/11 केवी उपकेंद्र मढीखेड़ा और पड़ोरा से जुड़े समस्त क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।