श्योपुर में छात्रावास अधीक्षक के व्यवहार से दुखी छात्र: कलेक्टर के बंगले पहुंचकर की शिकायत; अधीक्षक को हटाने की मांग – Sheopur News

श्योपुर में छात्रावास अधीक्षक के व्यवहार से दुखी छात्र:  कलेक्टर के बंगले पहुंचकर की शिकायत; अधीक्षक को हटाने की मांग – Sheopur News



कलेक्टर बंगले के बाहर बैठे छात्र।

नवीन स्थित पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के छात्रों ने रविवार रात कलेक्टर बंगले पर पहुंचकर अधीक्षक वीरेंद्र जगनेरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। छात्रों ने सहायक आयुक्त राकेश गुप्ता को दिए आवेदन में कहा कि अधीक्षक का व्यवहार अपमानजनक है।

.

छात्रों ने बताया कि छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। अधीक्षक धार्मिक पर्वों पर भी अनुचित व्यवहार करते हैं। जन्माष्टमी पर मिठाई का वितरण नहीं किया गया। एक महीने से अखबार की मांग की जा रही है, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गई।

छात्रों को नहीं मिल रही सुविधाएं

छात्रों के अनुसार, अधीक्षक उन्हें सुबह का भोजन शाम को खाने को कहते हैं। पानी की टंकी की सफाई भी नहीं कराई गई है। छात्रों ने स्पष्ट किया कि वर्तमान अधीक्षक उन्हें स्वीकार नहीं हैं। उन्होंने किसी अन्य अधिकारी की नियुक्ति की मांग की है।

सहायक आयुक्त ने छात्रों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जल्द जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। छात्रों का कहना है कि अधीक्षक की लापरवाही से छात्रावास का माहौल खराब हो रहा है।



Source link