Last Updated:
Who Is Sarthak Ranjan: सार्थक रंजन दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 28 वर्षीय सार्थक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो डीपीएल के इस सीजन 5 मैचों में 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं. बिहार के पूर्णिया से सा…और पढ़ें

सार्थक रंजन (Sarthak Ranjan) ने डीपीएल 2025 में 5 मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 304 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 60.80 रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 150.50 है. सार्थक नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए इस सीजन 33 चौके और 13 छक्के जड़ चुके हैं. सार्थक को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने खिलाड़ियों के ऑक्शन में साढ़े 12 लाख रुपये में खरीदा था. अभी तक सार्थक अपनी फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं. बतौर ओपनर सार्थक अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दिला रहे हैं. इस सीजन उनका बेस्ट स्कोर 82 रन है.
2018 में टीम में शामिल करने पर हुआ था विवाद
सार्थक रंज को साल 2018 में जब दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया तब,काफी विवाद हुआ था. उन्हें बिना मैच खेले टीम में शामिल कर लिया गया था जबकि अंडर-23 के टॉप स्कोरर हितेन दलाल को रिजर्व में बैठा दिया गया था. तब सार्थक की उम्र 21 थी.उन्हें उन खिलाड़ियों के ऊपर चुना गया जैसे उन्मुक्त चंद और हितेन दलाल, जिन्होंने अंडर-23 टीम के लिए रन बनाए थे.सार्थक रंजन के माता-पिता बिहार के प्रमुख राजनेताओं में शामिल हैं. उनके पिता राजेश रंजन जिन्हें पप्पू यादव के नाम से जाना जाता है. वह वर्तमान में पूर्णिया के सांसद हैं.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें