रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव।
सागर के भूतेश्वर रेलवे फाटक के पास शनिवार को 24 वर्षीय युवक का शव ट्रैक पर मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान पिपरिया रहली निवासी सुनील पटेल के रूप में हुई है।
.
पुलिस ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की जानकारी आसपास के लोगों ने दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान हुई। इसके बाद परिवार को सूचना दी गई।
अहमदाबाद जाने का कहकर निकला था घर से
परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि सुनील अहमदाबाद जाने की बात कहकर घर से निकला था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सागर पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मामला दर्ज किया है।
शव का पंचनामा बनाती पुलिस।
ट्रेन की चपेट में आने की आशंका
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। उन्होंने कहा कि मृतक ट्रेन के सामने आया था या ट्रेन से गिरा, इस बिंदु पर जांच की जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य पहलुओं के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।